• kalyansuccessworld@gmail.com
  • +91 9838606061
  • +91 9838606061

Globes

कुछ भी बनने से पहले इंसान बनो

आप किसी भी प्रोफेशन में काम करते हैं आप आधिकारिक तौर पर कुछ भी हो लेकिन कुछ भी बनने से पहले आप इंसान है इस बात को कभी नहीं भूलना चाहिए। जब आप किसी उच्च पद पर होते हैं तो लोग आपका सम्मान करते हैं लोग आपके निर्देशों का पालन करते हैं लोग आपकी तरह बनना चाहते हैं लोग आपको अपना आदर्श मानते हैं। मैंने कई लोगों को देखा है जब इतनी सारी चीज किसी के साथ होती हैं तो उसको लगता है कि दुनिया मेरी मुट्ठी में है और वह लोगों को आगे बढ़ाने के बजाय, अपने फायदे के लिए उन्हें गुमराह करने लग जाता है वह भूल जाता है कि वह कुछ भी होने से पहले एक इंसान है।

हमारा अस्तित्व

अगर आज आपको पता चले कि यह दुनिया यह ब्रह्मांड यह पृथ्वी यह सूर्य यह चंद्रमा यह समय यह जिंदगी यह प्रकृति यह जो भी कुछ हमें दिखता है और हम सब एक वीडियो गेम का हिस्सा है । इसे खेलने वाला कोई और है , तो आपको कैसा लगेगा ? जैसे वीडियो गेम में हर एक पात्र की किस्मत वीडियो गेम बनाने वाला निर्धारित करता है वैसे ही आज हमारी किस्मत ऊपर वाला निर्धारित करता है। जैसे वीडियो गेम में कई सारी सीमाएं होती हैं वैसे हमारी जिंदगी में भी कई सारी सीमाएं हैं। जैसे वीडियो गेम में चीजों को इकट्ठा करने पर लेवल अप होता है उसी तरह हमारी जिंदगी में जो जितना भौतिक वस्तुओं को इकट्ठा करता है उसका लेवल उतना ही ऊपर माना जाता है।

क्या आप सफल हैं!

हम कह सकते हैं कि निर्धारित चीजों को प्राप्त करना ही सफलता है इस तरह अगर देखा जाए तो आज पृथ्वी पर मौजूद हर एक व्यक्ति अपने आप में सफल व्यक्ति है। हां! लेकिन सफलता के अपने पायदान है और आप किस पायदान पर हैं यह महत्वपूर्ण है। मेरा सवाल आपसे है आप सफलता के किस पायदान पर हैं ?

उस एक चीज को कैसे ढूंढे? जिसमें आप सफल हो सकते हैं।

आत्म विश्लेषण - सबसे पहले आप अपने आप को देखिए कि आप कौन सा काम बेहतर से बेहतर कर सकते हैं जो आपसे बेहतर कोई नहीं कर सकता। वह काम आपकी सफलता के लिए ब्रह्मास्त्र का कार्य करेगा। लेकिन हम लोगों की एक समस्या है हम पूरी दुनिया को समय देते हैं लेकिन हम खुद को समय नहीं देते हैं। अगर आप खुद को समय नहीं देते हैं तो आपके लिए आत्म विश्लेषण करना लगभग नामुमकिन होगा। अगर आप खुद को समय नहीं दे पाते हैं और खुद का आत्म विश्लेषण करना चाहते हैं तो आपको किसी विशेषज्ञ की जरूरत है ऐसे विशेषज्ञ को खोजिए और उससे परामर्श लीजिए ।